जीत का नज़रिया विकसित करे

देखो मै एक नई बात करता हूँ, वह अभी प्रगट होंगी (यशा. 43:19)
परमेश्वर का वचन कहता है, देखो यानि हमें देखने कि आज्ञा दी जा रही है इसका अर्थ यह है आपको अपने नजरियो को बड़ा कर परमेश्वर कि नई बात को देख सकते है और वचन कहता है वो अभी प्रगट होंगी इसका अर्थ है जब आपका नज़रिया परिपक्व हो जायेगा तभी आप परमेश्वर कि योजना को समझ सकते है 
मै आपसे पूछना चाहता हूँ क्या आप अपने जीवन के लिए एक जीत का सपना देख सकते है?क्या आप अपने जीवन के हर कदम मे जीत महसूस कर सकते है, क्या आप हर दिन विश्वास और आशा से भरे रह सकते है 
परमेश्वर का वचन यह नहीं कहता कि वो नई बात करने जा रहा है वह अगले सप्ताह, अगले महीने, अगले साल नहीं कह रहा 
परमेश्वर कह रहा है, मै अभी तुम्हारे जीवन मै कुछ नया कर रहा हूँ! तो क्या आप इतना भी नहीं समझते कि परमेश्वर स्वयं आपके जीवन को नया करना चाहता है, आपको इतना करना है कि सोचने के पुराने तरीको को जाने दे! और नई सोच और नजरिये से देखे और परमेश्वर यर्मियाह 29:11मे कहते है जो कल्पनाएँ मै तुम्हारे विषय मै करता हूँ उन्हें मै जानता हूँ वो हानि कि नहीं कुशल ही कि है, और अंत मे तुम्हारी आशा पूरी होंगी मै आपको उत्साहित करते हुए कहना चाहता हूँ जो योजनाएँ परमेश्वर के पास आपके लिए है वो अच्छी और भलाई से भरी है, फिर चाहे आपके अतीत मे कुछ भी हुआ हो, आपका अतीत चाहे असफलताओ से भरा हो, या या बीमारियों से या आपने अपना जीवन गरीबी मे गुजारा हो, कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी योजना आपके लिए अच्छी ही है परमेश्वर आपकी असफलता को सफलता मे बदल सकता है वो आपकी दुख़द घटना को लेकर उसे आपकी जीत मे बदल सकता है 
इसलिए मै कहता हूँ अपने अतीत को छोड़ दे, और आगे बड़े परमेश्वर कि नई, अच्छी, और समृद्ध योजना आपका इंतजार कर रही है, परमेश्वर कि योजना को तलाश करे और अपने जीवन मे जीत के उस दर्शन को विकसित करे. 


Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
Unknown
admin
23 अप्रैल 2020 को 1:57 pm बजे ×

Very nice and positive

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar