आपके जीवन का उदेश्य है.

 


हेलो दोस्तों कैसे है? आप, उम्मीद करता हूँ अच्छे होंगे, आज मै आपसे एक महत्वपूर्ण विषय पर बात करूँगा, हम सब हमारे जीवन इस समस्या से गुजरते है और विशेष आज कल की युवा पीढ़ी के लिए ये बहुत बड़ी समस्या है, मै बात कर रहा हूँ, सफलता की, आज हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, पर कुछ लोग सफलता के शिखर तक पहुंच जाते है! तो कुछ लोग रुक जाते है, आज की इस बातचीत मे मै आपको बतऊँगा की सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है! किन कारणो से ज्यादातर लोग रुक जाते है! जो लोग अपने जीवन मे रुक गए है, सफलता तक नहीं पहुंच पा रहे है! निराशा से गिरे है, मै उन्हें बताना चाहता हूँ ! आप एक विशेष योजना का हिस्सा है आपको बस उस लक्ष्य और योजना को समझना होगा और उसके अनुसार चलना होगा तो आइये चलो शुरू करते है !


लक्ष्य का ना होना :-


आज कल के इस आधुनिक समाज कि एक समस्या बहुत ही  सामान्य होती जा रही है, वह है अपने जीवन के उद्देश्य को जानना, और नेशनल मेंटल हेल्थ के सर्वें 2015-16 कि रिपोर्ट के अनुसार 15% भारतीय युवा आज मानसिक रोगों से ग्रसित है, हर 20 मे से एक जन डिप्रेशन से गुजर रहा है, और 2015 के सर्वें के अनुसार हर घंटे एक विद्यार्थी या युवा आत्म हत्या  करता है !
आपको ये जानने कि जरुरत है कि इसके पीछे क्या कारण है?  युवा लोगो के पास कोई लक्ष्य नहीं वे उदास और हताश है, इसलिए सिर्फ आत्म हत्या का ही एक मात्र मार्ग उनको  दिखाई देता है ! आज लोगो के पास लक्ष्य नहीं है! वे सिर्फ जिये जा रहे है ! उनके जीवन की कोई विशेष योजना नहीं है,

लक्ष्य को खोजे :-


ज्यादातर लोग हताश, उदास, और लक्ष्य, दिशाहीन है! मै उन्हें कहना चाहता हूँ, कृपया इससे से बाहर निकल कर अपने लक्ष्य को खोजे, आप इस संसार मे क्यों है?  किसी को देखकर कॉपी ना करें आप विशेष है! आप किसी को देखकर क्या करते है? सफल व्यक्ति को देखकर उसके जैसे बनने की कोशिश करने मे लग जाते है! और स्वयं की योजना से भटक जाते है, मै आप से कहना चाहता हूँ, आप किसी के जैसे होने के लिए नहीं बनाये गए आप स्वयं विशेष उद्देश्य के लिए बनाये गए है, आप विशेष है, आपको अपने आप को और स्वयं के लक्ष्य को और योजना को जान कर उसको पूरा करना है, किसी और को देखकर निराश,और हताश नहीं होना है,  आप स्वयं महत्वपूर्ण है, आज आपको अपने जीवन के लक्ष्य को खोजना होगा आपको यह जानना होगा की आप इस जगह पर क्यों हो? क्या आप ऐसे ही है? या कोई योजना या लक्ष्य है आपके पास, अगर आपके पास कोई लक्ष्य नहीं है कोई योजना नहीं अपने जीवन की तो उसे खोजे क्योंकि हर व्यक्ति की मंजिल होती है! और उस मंजिल तक उसको पहुचना होता है, तो जानने की कोशिश करे की आपकी मंजिल क्या है, ये आज नहीं होगा कल तक नहीं होगा, एक सप्ताह या महीनों तक नहीं होगा, हो सकता है, समय लग जाये पर जब आप अपने लक्ष्य को खोज लेंगे तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता आप एक दिन जरूर सफलता तक पहुंच जाएंगे


आप विशेष है :-


जब हम लक्ष्य को ढूंढ नहीं पाते और हम दिशाहिन होने लगते है, तो चिंता और निराशा हमें घर लेती है लेकिन मै आपको परमेश्वर के वचन से उत्साहित करना चाहता हूँ 
यहोवा ने सब वस्तुएँ विशेष उद्देश्य के लिये बनाई हैं (नीति. 16:4) 
परमेश्वर का वचन कहता है यहोवा, ने मेरे मित्रो आपको बता दू, यहोवा का अर्थ होता है! सर्वशक्तिमान परमेश्वर ज़ी है दोस्तों परमेश्वर ने सब वस्तुएँ विशेष उद्देश्य के लिए बनाई है!
आपका एक विशेष उद्देश्य है, आप यहाँ पर आकस्मिक नहीं है, आपको इसलिए संसार मे ऐसे ही नहीं भेज दिया गया है आप योजना के साथ पैदा हुए है, परमेश्वर सर्वशक्तिमान की योजना का हिस्सा है, 
 ज़ी हा एक विशेष उद्देश्य के लिए आपका जन्म हुआ है आप ऐसे ही कोई आकस्मिक इस दुनिया मे नहीं है, इस जीवन के पीछे एक पूरी योजना है, हो सकता है आज आप परेशानी  मे हो, दुखो मे हो, बीमारी से लड़ रहे हो, लेकिन यह सब आपकी योजना का हिस्सा है, आपके दुख, आपकी असफलता, डिप्रेशन, और परेशानिया आपकी योजना का एक हिस्सा है इसमें खडे रहे हार न माने, आपकी परिस्थितिया बदलेंगी  अपने जीवन के उदेश्य को जान कर और उसके पीछे चले और जीत आपकी है, 


योजना को पूरी करे  :-


अब लोगो के साथ समस्या यह होती है, की वे जान जाते है उनका लक्ष्य क्या है? और वे अपने जीवन मे क्या कर सकते है? तो वह उसको कर नहीं पाते है, कहने तात्पर्य यह है की वो लोग काम शुरू करके बीच मे ही छोड़ देते है उसे पूरा नहीं करते है, आपको अपनी योजना को पूरा करना जरुरी है आप एक दिन मे सफल व्यक्ति नहीं बनेंगे आपको लगे रहना होता है ऐसे कई उदहारण है जो पीछे नहीं हटे और एक दिन सफलता उन्हें मिली हम बाइबिल मे दाऊद की कहनी को देख सकते है दाऊद कितने सालो तक जंगल मे भटकता रहा जबकि वो मात्र पंद्रह साल की छोटी आयु मे इस्रायल का राजा होने के लिए चुना गया था, परन्तु वो तीस वर्ष की आयु मे राजा के सिंघासन पर विराजमान हुआ, इसका अर्थ यह है की आपको आपकी मंजिल तब तक नहीं मिलती जब तक आप पूरी तरह उसे पाने के योग्य ना हो जाये 
इसलिए अपनी मंजिल की ओर चलते रहे, रुके नहीं, हारे नहीं याद रखे आप विशेष है, आपकी योजना विशेष है, आपको परमेश्वर ने एक उद्देश्य के लिए बनाया है, आपको उसे पूरा करना है, अंत मे मै आपके लिए दुआ करता हूँ परमेश्वर आपको आपकी जीवन की योजना को पूरा करने की सामर्थ दे और आप अपने लक्ष्य को पूरा करके अपनी मंजिल तक जरूर पहुचे, 
Oldest