समय का सदुपयोग करे

समय का सदुपयोग करे



समय खराब ना करे :-


आज समय की क़ीमत को समझना बड़ा जरुरी है, इस दुनिया मे सफल वही हो पाया है जिसने समय की क़ीमत को समझा और वक़्त का पूरी तरह से इस्तेमाल किया हो, लेकिन आज हम समय को ज्यादा नष्ट करते है और उसका सही प्रयोग नहीं कर पाने के कारण हम उतने सफल नहीं हो पाते जितनी प्रतिभा हम मे होती है, मैंने मेरे जीवन ऐसे कई लोग देखे है जो बहुत प्रतिभाशाली थे लेकिन वे आपने जीवन मे उतने सफल नहीं हो पाए जितना वो हो सकते थे, इसलिए की उन्होंने समय की क़ीमत को कभी समझा ही नहीं मै आज आपको बताना चाहता हूँ समय का सही उपयोग करना शुरू करें और आज से ही शुरू करे आखिरकार वो कहावत है ना ज़ब जागो तब सवेरा  
   
                                                     

समय की क़ीमत को समझने वाले महान लोग :-


समय महत्वपूर्ण है, समय का हमें सही प्रयोग करना जरुरी है मै आज आपको ऐसे ही समय के पाबंद और प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे मे बताऊंगा की कैसे उन्होंने समय की क़ीमत को जानकर और सही उपयोग करके लोगो के सामने मिसाल बन गए 
ईश्वरचंद विद्यासागर समय के बड़े पाबन्द थे, ज़ब वह कॉलेज जाते तो रास्ते के दुकानदार उन्हें देख कर अपनी घड़िया सही किया करते थे, दुकानदार जानते थे की विधायासागर एक मिनट भी पीछे नहीं चलते! 
एक विद्वान ने अपने दरवाज़े पर लिख रखा था, कृपया बेकार मत बैठिये! अगर यह तक आ गए है तो मेरी कुछ मदद ही कर दीजिए ! साधारण व्यक्ति जिस समय को बेकार की बातो मे खर्च करते है, उसी समय को विवेकशील व्यक्ति किसी काम मे लगा देते है, यही आदत है जो किसी सामन्य व्यक्ति को भी सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचा देती है, मार्जाट ने हर समय उपयोगी कार्य मे लगे रहना ही अपने जीवन का उदेश्य बना लिया था! वह जीवन के अंत समय यानि मृत्यु की शैय्या पर पड़े पड़े ही कुछ न कुछ करता रहता था, 
ब्रिटिश कॉमन वेल्थ और प्रोटेक्टरेस्ट के मंत्री इतना अधिक व्यस्त रहते हुए भी मिलटन ने पैराडाइस लास्ट की रचना की और मंत्री होने के कारण उसे बहुत कम समय मिल पाता था, फिर भी जितना भी समय उनको मिल पाता उसमे वो काव्य की रचना करते थे, ईस्ट इंडिया कंपनी मे काम करते हुए जॉन स्टुअर्ट मिल ने अपने सर्वोत्तम ग्रंथ की रचना की थी! 
गेलीलियो सामान बेचने का काम करता था फिर भी उसने थोड़ा-थोड़ा समय निकाल कर कई महत्वपूर्ण अविष्कार कर दिए थे, 

समय की क़ीमत को समझे :-


 आपको समय को बहुमूल्य जानते हुए उसका सही उपयोग करने की आवश्यकता है! समय का सही और सदुपयोग करे, ताकि समय आने पर समय आपको बढ़ाये
वचन :-अवसर को बहुमूल्य समझकर बाहरवालों के साथ बुद्धिमानी से बर्ताव करो।(कुलिसियो.4:5)
समय बहुमूल्य है, इसलिए परमेश्वर का वचन कहता है अवसर को बहुमूल्य समझे, और बाहर वालो के साथ बुद्धिमानी से बर्ताव करे, लेकिन कई लोग अपने आलस के कारण सही बर्ताव नहीं करते और जो उन्हें अवसर मिलते है उन्हें गवा देते है, एक समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति की यह पहचान है की वो समय का सही प्रयोग करेगा और बुद्धिमानी से व्यवहार करेगा ! लेकिन वही पर जो आलसी और कामचोर होते है, समय का दुरूपयोग तो करते है पर आलसी होने के कारण कोई वादा समय पर पूरा नहीं कर पाते और अपने व्यवहार को खराब कर लेते है, ऐसे लोग जीवन मे कभी भी सफल नही हो पाते क्योंकि वे लोग अपने आलस के कारण कोई काम समय पर पूरा नहीं कर पाते और लोगो का उन पर से विश्वास उठा जाता है जिससे उनका व्यवहार लोगो के साथ खराब हो जाता है 

समय का सदुपयोग करें :-


अगर सफल होना चाहते है तो समय का सदुपयोग करना सीखे, एक पुरानी कहावत है,लोग उसी की कद्र करते है, जो समय की कद्र करते है, इसलिए आपको समय का सदुपयोग करना सीखना होगा

. समय सारणी बनाये :-
आपको अपने दिनचर्या की समय सारणी बनाकर काम करना चाहिए इससे आप जान पाएंगे की आप अपना कितना समय कहा पर उपयोग कर रहे है और उसमे सुधार कर सकते है इससे आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने मे आसानी होंगी 

.समय खराब ना करे :-
 समय के महत्व को समझकर समय का सदुपयोग करें अगर आप कही समय खराब कर रहे तो समय खराब करना बंद कर दे, क्योंकि समय दुबारा वापस नहीं आने वाला अगर आप समय बर्बाद कर रहे है तो जल्द ही समय आपको बर्बाद कर देगा

.खाली समय का सदुपयोग करे :-

जब आप समय सारणी बनाकर उस पर चलने लगेंगे तो आपको पता चल जायेगा की कितना समय खाली रहता है आपके पास और जिस खाली समय को आप बर्बाद कर रहे थे,  उसका सदुपयोग करके आप खाली समय मे कुछ पार्ट टाइम काम या फिर कोई ऑनलइन कोर्स कर सकते है, अपनी कला को या अपनी रूचि को समय देकर उस कला को और ज्यादा अच्छा कर सकते है और अपने समय को बचा सकते है और समय का सदुपयोग कर सकते है, अगर आपको ब्लॉक अच्छा लगा तो कमेंट मे जरूर लिखकर बताये,  


Previous
Next Post »