हमेशा खुश रहे

 

 कहाँ है, सच्ची खुशी 

 
आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी मे खुशियाँ कही पीछे छूटती जा रही है जिस तरह आज मानव आनन्द और खुशी से दूर होता जा रहा है! लगता है वो दिन दूर नहीं की आने वाली पीढ़ी सच्चे सुख और आनदं को ही भूल जाएगी
आज अगर हम देखे हर व्यक्ति दुखी है, कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कहने का तात्पर्य यह है की कोई इस बात से दुखी है की उसके पास पैसे नहीं है, और कोई इस बात से दुखी है, की उसका पड़ोसी ज्यादा सुखी क्यों है, सच मै आज मनुष्य कहाँ पहुंच गया है! इसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते आज हर व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है यहाँ तक की हमें थोड़ी खुशी या हसी के लिए टी.वी.के कार्यक्रमों पर निर्भर होना पड़ गया है, लेकिन मै आपको बताना चाहता हूँ आनंद मन की सबसे अच्छी ओषधि है!

वचन :- प्रभु में सदा आनन्दित रहो, मैं फिर कहता हूँ, आनन्दित रहो(फिलि.4:4)

हमेशा खुश रहे:- 


परमेश्वर का वचन कहता है प्रभु मे आनन्दित रहो और सदा रहो इसका अर्थ है आपको आनंद परमेश्वर की और से दिया गया एक वरदान है,और जितना ज्यादा हम आनन्दित रहते है हम देखते है! हमारे जीवन मे एक सकारात्मकता आती है और हम हर प्रकार की समस्या से लड़ने को तैयार रहते है! और किसी ने सच ही कहाँ है, एक सेकंड की मुस्कान आपकी फोटो को सुन्दर बना देती है तो पुरे जीवन मे आई हुई मुस्कान आपके जीवन को कितना सुंदर बना देगी! इसलिए मै तो आप से यही कहूंगा की चिंता फ़िक्र को छोडकर आनन्दित रहिये क्योंकि चिंता करने से आप उस समस्या को सही नहीं कर सकते तो इसलिए 
भजन सहित मे दाऊद ने कहा है -मै परमेश्वर मे सदा आनन्दित रहूँगा! उसकी स्तुति सदा मेरे मुँह से होती रहेगी अच्छे या बुरे समय हर हर वक़्त मे मै उसकी स्तुति करता रहूँगा 
बाइबिल हमें आनन्द से भरा रहने के लिए कहती है, फिर हम चाहे कैसे भी हालत मे क्यों ना हो! प्रभु की खुशी हमारे शक्ति का श्रोत है! और दुश्मन जनता है, की अगर वो आपको गिरा दे! तो आप कमजोर और कमजोर हो जाएंगे और वह आपको आसानी से हराने मे सक्ष्म हो जायेगा 



आनन्द से भरे :-


जब आप वचन और आनन्द से भर जायेंगे तो आप जल्द ही आलौकिक शक्ति का अनुभव करेंगे! और जब मनुष्य आनन्द से भरा होता है तो उसमे सकारात्मक की ऊर्जा बहने लगती है और जितना ज्यादा वो आनन्द भरता है उतनी ही सकारात्मकता बढ़ती जाती है और धीरे-धीरे वह व्यक्ति  सफलता की और कदम बढ़ाता है, और जो जितना ज्यादा आनन्द से भरे उतने आपके अंदर एक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाना शुरू होगा और आप हर परिस्थिति को सकारात्मक तरीके से देखंगे और उसे पूरा भी करेंगे इससे आपकी सफलता की उम्मीद बढ़ जाएगी 


सकारात्मक का दृष्टिकोण :-


लेकिन जब आप आनन्द से भरे होते है तो एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखते है तो आप स्वयं को मजबूत बनाते है, 
विश्वास से भरा सकारात्मक नजरिया परमेश्वर के लिए आपके जीवन मे चमत्कार करने का मार्ग खोल देता है, यह परमेश्वर के लिए आपके पास आने का मार्ग है जो आपकी परिस्थितियों को बदल देता है! 
आज निर्णय ले की आज से आप सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे अपने आप को आनन्द से भर ले परमेश्वर पर ध्यान लगाए परमेश्वर की भलाई और वादों पर ध्यान लगाए जितना ज्यादा सकारात्मक होंगे उतने ज्यादा सफलता की बढ़ेंगे, 
Previous
Next Post »