आप स्वीकृत है


आज के इस संघर्ष से भरी दुनिया मे बचपन से जवानी तक हम लोग ना जाने कितनी बार लोगो के द्वारा अस्वीकार किये जाते है,या नकारे जाते है! और ये अस्वीकृति का भाव हमारे मन के अंदर धीरे-धीरे बसने लगता है, और हम अपने आपको किसी काम का नहीं बता कर अस्वीकार करने लग जाते है!
और ये अस्वीकृति के भाव की समस्या आज लगभग हर व्यक्ति को है, इसी कारण हम ना जाने कितनी बार मासनिक तनाव से गुजरते है!
दोस्तों मै स्वयं बचपन मे कोई खास होशियार विधार्थी नहीं रहा और मुझे स्कूल से लेकर कॉलेज और फिर जीवन के कई क्षेत्रों मे अस्वीकार तथा नकारे जाने का सामना करना पड़ा 
लेकिन मै आज आपको बताना चाहता हूँ, की किस बात ने मेरे जीवन को बदल दिया और आज मुझे इन बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता की मै कितनी बार नाकारा गया या अपने जीवन मे हारा, लेकिन आज मै एक खुशहाल जीवन की और बढ़ रहा हूँ, मै आपको बताना चाहता हूँ की कोई है जो आपसे प्रेम करता है और उसने आपको पहले से जब आप इस संसार मे पैदा ही नहीं हुए तब से ही चुना है और आपको स्वीकार करके स्वीकृति दी है!

वचन:- गर्भ में रचने से पहले ही मैंने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्‍पन्‍न होने से पहले ही मैंने तुझे अभिषेक किया; मैंने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया।(यिर्म. 1:5)

परमेश्वर ने आपको पहले ही स्वीकृत किया है :-

वचन कहता है परमेश्वर ने आपको गर्भ मे रचने से पहले ही आपकी और चित्त लगाया है! और आपके जन्म से पहले ही उसने आपको चुन कर ठहराया है, 
मै आप से कहना चाहता हूँ की आप सर्वशक्तिमान के द्वारा पहले ही से स्वीकृत है! क्या आपको नहीं लगता ये कमाल की बात है, आप परमेश्वर के स्वरूप मे बनाये गए है आप उसके आँख की पुतली है! आप ने परमेश्वर को नहीं चुना है, लेकिन उसने आपको चुना है! और हर पल वो आपके साथ है!  उसकी सबसे अनमोल रचना आप है! और कोई आप से प्रेम करे या नहीं करे लेकिन परमेश्वर आपसे प्रेम करता है चाहे आप जो भी हो जैसे भी हो, परमेश्वर को इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप कितनी बार अस्वीकार किये गए है, या आप अपने जीवन मे कितनी बार फ़ैल हुए है! वो बस आपसे प्रेम करता है और आप जैसे है आपको स्वीकार करता है!
ध्यान से देखिये परमेश्वर का वचन यह नहीं कहता की उसने तुम्हे चुना जब तक तुम कोई गलती नहीं करते या फिर जब तक की तुम पूरी तरह बिना कोई कमी या गलती के पुरे सम्पूर्ण मनुष्य नहीं बन जाते, 
नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है, परमेश्वर ने आपको बिना शर्त चुना है, कोई फर्क नहीं पड़ता की आज आप कितने कमजोर है, या अच्छे नहीं दीखते, कोई बात नहीं आप कितनी बार हारे है या लोगो के द्वारा अस्वीकार किये गए है, 

आपके जीवन का एक उदेश्य है :-

मै आपको उत्साहित करना चाहता हूँ, कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितनी बार हारे है, लेकिन परमेश्वर ने आपको पहले से स्वीकृत किया है! और आपके जीवन का एक विशेष उदेश्य है आप इस दुनिया मे आकस्मिक नहीं है, आप कोई घटना नहीं परन्तु आप परमेश्वर की योजना का एक हिस्सा है! इसलिए आज आप वापस ऊपर जाने के लिए तैयार है, दुश्मन को ये सोचने और आपने मन मे ये बात डालकर धोखा देने ना दे की आप ज्यादा अच्छे नहीं, आप कितनी बार पहले नकारे जा चुके है या हार चुके है! किसी भी प्रकार की हार को अपने मन मे रखकर अपने जीवन मे संघर्ष को आने ना दे 
आज ही से आपने विचारों मे मजबूती से खडे हो जाओ, और जाने दे उन सब लोगो और घटनाओ को जिन्होंने आपको नाकारा है आज परमेश्वर का वचन आपसे ये कहना चाहता है, 
की आपको ना केवल चुना गया है बल्कि आप परमेश्वर के योजना के लिए स्वीकत किये गए है और वो भी सर्वशक्तिमान परमेश्वर के द्वारा, 

अपना नजरिया बदले :-

आज ही से अपने देखने के नजरिये को बदल दीजिये चाहे लोगो ने आपको को अस्वीकार किया हो नकारा हो और कितनी भी बार फ़ैल क्यों ना हुऐ हो, आज से इस परमेश्वर के वचन को अपने मन मे बसा ले और याद रखे की परमेश्वर ने आपके जीवन मे एक योजना बनाई है और आप एक विशेष योजना का हिस्सा हो, और उस योजना को जानकर पूरा करने मे लग जाइये, तो देर किस बात की आज ही से शुरू करे और अपने जीवन को बदले अगर आपको ब्लॉग अच्छा लगा तो मुझे कमेंट मे जरूर बातये और आप भी कभी स्कूल, कॉलेज या जॉब या और कही पर अस्वीकार किये गए है तो मुझे जरूर बातये 
Previous
Next Post »