एक योजना बनाओ

 अपने कामों को यहोवा पर डाल दे*,
इससे तेरी कल्पनाएँ सिद्ध होंगी। (नीति. 16:3)
अपने भाग्य को पूरा करने के लिए आपको ईश्वर के उदेश्य के अनुसार एक योजना बनानी होंगी, और उस योजना को पूरा करने के लिए केन्द्रित (focused )रहना होगा 
हर दिन यह जानते हुए जागे कि आप कहाँ जा रहे है, आप किस दिशा मे जा रहे है और आपको किस दिशा मे जाना है? 
आप क्या हासिल करने जा रहे है? जीवन के लक्ष्य को पाने मे लगे रहो, जीवन के भटकाव और किसी भी समस्या को अपनी योजना के बीच ना आने दो!
अपने आप से सवाल करे क्या मै अपने ईस्वरीय योजना या बुलाहट पर बढ़ रहा हूँ? क्या यही मेरे जीवन का उदेश्य है?  या फिर मे समय बर्बाद कर रहा हूँ, और वास्तव मे कुछ नहीं बन रहा, 
नीतिवचन 4:25-27 कहता है! तेरी आँखों सामने ही कि और लगी रहे, तेरी पलकें आगे कि और खुली रहे, न तो दाहिनी ओर मुड़ना, और न बाईं ओर, 
विचलित नहीं होना है, और ना ही उन चीजों पर समय और ऊर्जा नष्ट करे, जो आपके भाग्य को पूरा करने मे सहयोग नहीं करती है, 
और याद रखे कि परमेश्वर कि योजना आशीर्वाद से भरी है और जब आप अपने जीवन के लिए उसकी योजना पर चलते है, तो अपने हाथो के हर काम मे चमत्कार और बहुतायत को देखते है !.. 
Previous
Next Post »