गर्भवती होने की प्रार्थना/हन्ना के विश्वास की कहानी


 गर्भधारण की यात्रा के दौरान हन्ना की कहानी मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है  क्योंकि उसके पास अंतिम प्रजनन प्रार्थना थी। आपमें से कुछ शिशु को संबोधित कर रहे होंगे लेकिन हो सकता है कुछ केवल ईश्वर की  दया से अपने जीवन में गर्भ धारण करना चाहते हों।
एक प्रार्थना जिसका आप उत्तर पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं? एक योजना है जो आपके पास है और आशा करती है कि यह परमेश्वर की इच्छा के साथ गठबंधन है कि आप अभी उम्मीद कर रही है और मातृत्व की प्रार्थना करना आपके जीवन के लिए ईश्व्वर की इच्छा है क्योंकि पवित्र शास्त्र बाइबल में लिखा है   ''बच्चे तो यहोवा के दिए भाग है,गर्भ का फल यहोवा कि और से प्रतिफल है (भजन 127:3) 

हन्ना कि कहानी :-
हन्ना के समान प्रार्थना 1शमुएल:1और 2 है ! हन्ना शब्द का अर्थ  अनुग्रह और समर्थन होता है! हन्ना आपकी सहायक है!
एलकाना जो हन्ना का पति था उसके एक पत्नी और थी जिसका नाम पनना था ! लेकिन पनना के तो बच्चे होते थे पर हन्ना कि नहीं होते थे!
एलकाना हन्ना से प्रेम करता था जबकि यहोवा (परमेश्वर) ने उसकी खोख बंद कर राखी थी, क्योंकि उसकी दूसरी पत्नी पनना बार-बार हन्ना को ताने मारा करती थी 
अगर आप कभी भी नकारात्मक बातों से उकसाए गए हैं तो मैं  विश्वास के साथ बोल बोल सकता हूँ कि आप कभी भी उत्साहित नहीं रह सकते अगर आपको नकारात्मक बातें रोज़ सुनाई जाए! और कई बार आप खुद अपने को उदास और नकारात्मक कर लेते हो जब किसी को गर्भवति देख़ते हो या वो ख़ुशी जो आपको भी चाहिए थी और नहीं मिली लेकिन किसी और के पास है तो आप उस वक्त नकारात्मकता का अनुभव करते है और आप अपने दिमाग में खुद से कहने लगते है कि ये खुशी मुझे नहीं मिल सकती और नकारात्मक हो जाते है 

और यही सब कुछ हन्ना के साथ सालों से होता आ रहा था, और मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इतना किसी और महिला के साथ अगर होता तो वो क्या करती  

और हन्ना डिप्रेशन के स्तर तक पहुँच चुकी थी ,वो रोती और यहाँ तक खाना भी नहीं खाती बांझ होने का इतना बोझ उस पर हो गया था  बांझपन ने उसके जीवन कब्ज़ा कर लिए था 

लेकिन उसका पति उससे प्रेम करता था तब भी, लेकिन कुछ कमिया जो है वो सिवाय परमेश्वर के कोई भी नहीं भर सकता हन्ना आत्मा मे कड़वाहट से भारी थी (1शमुएल10) क्या आप भी आत्मा मे कड़वाहट से भरे है आपको इसके लिए क्या करना चाहिए.


मैं हन्ना जैसी कैसे बन सकती हूं :- चुकि उसका मन कड़वाहट से भरा था तो वो प्रार्थना करती और  वादा परमेश्वर पर डाला करती थी, तो अगर आप लोगों में से (किसी को)  माँ बनने में  तकलीफ है तो इस प्रार्थना पर नज़र डालो और हन्ना को  याद रखो हान्ना ने कहा हे सर्वशक्तिमान अगर तू आपनी दासी पर दया करें और अपनी दासी को पुत्त दे तो वह मैं आपको दे दूंगी आपकी सेवा के लिए समर्पित कर दूंगी (1शमुएल 1:11) हन्ना ने त्याग किया इससे पहले की वो परमेश्वर से कुछ प्राप्त करती उसने पहले ही अपने पुत्त को परमेश्वर का दास होने के लिए दे दिया इससे कि वह जानती कि वो है भी या नहीं उसने सर्वशक्तिमान के सामने खुद को समर्पित कर दिया अगर इसे समझा जाए तो मैं कहुँगा कि परमेश्वर आपका मन और समर्पण देखता है 

प्रार्थना:-
हन्ना लगातार चर्च मे प्रार्थना करती रही एली जो कि पादरी था उसने देखा कि हन्ना प्रार्थना कर रही थी होंठ तो हिल रहे थे लेकिन शब्द सुनाई नहीं दे रहे थे और वो अंदर से ह्रदय कि वेदना के साथ प्रार्थना कर रही थी (कई बार हमें शान्ति पूर्वक ह्रदय से प्रार्थना करनी चाहिए क्योंकि परमेश्वर आपके ह्रदय कि आवाज को सुनता है) एली को लगा कि वो नशे में है तो फिर प्रार्थना क्यों कर रही है ? उसने कहा तू नशे में है तो चर्च क्यों आयी है

हन्ना ने उत्तर देते हुए कहा कि वह नशे में नहीं है  लेकिन मैं गहरे दुःख मे हूँ और आपने दुःख को परमेश्वर के सामने रख रही हूँ हम मे से कितने लोग है जो इतनी गहरी प्रार्थना में लीन हो जाए कि लोगो को नशे में लगे इसलिए प्रार्थना में गहराई से लीन होकर प्रार्थना करे की सब कुछ परमेश्वर को समर्पित कर दे

एली समझ गया और हन्ना से कहा कि शान्ति से जा और परमेश्वर तुझ पर दया करें और तेरी मनोकामना पुरी हो 
यहाँ पर परमेश्वर ने एली के द्वारा हन्ना कि प्रार्थना का जवाब दिया परमेश्वर अपने दासो का इसत्माल लोगो तक अपना सन्देश पहुंचाने के लिए कई शुरू से ही करता आ रहा है  

धन्यवाद प्रभु के जन उसने कहाँ  और चली गए और भोजन करने लगी (1शमुएल-1:18) हम परमेश्वर के दास के कहे हुए वचनो पर कितना विश्वास करते है आज हमें परमेश्वर के दासो पर विश्वास करने की भी आवश्यकता है

अराधना:- अगले दिन परिवार चर्च गया और अराधना करी हमें प्रार्थना और अराधना(भजन )करने चाहिए और जवाब ना मिले तो भी अराधना करे अगर हम अराधना मे विश्वास रखते है तो हमारी प्रार्थना सूनी जाती है 

और अराधना के बाद वो लोग जब घर चलें गए और एलकाना हन्ना के पास गया और जब कोई पति पत्नी के पास जाता है तो  बाईबल मे इसका अर्थ  बच्चे होने से है और बाईबल कहती है परमेश्वर ने उसको याद रखा समय आने पर हन्ना ने एक पुत्र को जन्म दिया, उसका नाम  शमुएल रखा जो अंततः नबी बना, तब परमेश्वर हन्ना को पांच बार और याद करते हैं (हन्ना के पाँच सन्ताने और हुई)

विश्वास:- मैं आज आपको हान्ना के विश्वास के साथ छोड़ता हूँ 
बाईबल कहती है:-बिना विश्वास उसे प्रसन्न करना अनहोना है हमें विश्वास करना होगा कि परमेश्वर हमारी हर प्रार्थना का उत्तर देता है 
बलिदान करे परमेश्वर के लिए जैसे परमेश्वर ने हमारे लिए बलिदान किया,बलिदान के रूप में अपने दिल को प्रार्थना में डाल दो और फिर उसकी कृपा के लिए उसकी अराधना करो जिस पर आप विश्वास करते हैं, उसके मार्ग पर चलो मैं आप से पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ आपकी आसिष रास्ते में है और आप जल्द ही उसे पाने वाले है  और परमेश्वर आपको याद रखेगा

प्रार्थना:- 

ऐ मेरे पिता हम आपको धन्यवाद देते है कि बच्चे ईश्वर की विरासत हैं, और गर्भ का फल उसके और पुरस्कृत है। बच्चों का विचार आपका हैं;अपने बच्चों, और परिवार और घर को सोचा था आपने अदन के बगीचे में परिवार की स्थापना की।आपने बच्चों का आदेश दिया जब आपने आदम और हव्वा से कहा फलदायक हो जाओ  फूलो-फलो और पृथ्वी पर भर जाओ "आपने कहा कि बंजर गर्भ कभी संतुष्ट नहीं होता है हे पिता आपका वचन घोषणा करता है कि मैं आपके द्वारा शानदार और निर्भय बनाया गया हूँ इसलिए मैं एकदम सही हूं और गर्भ धारण करने और बच्चे पैदा करने में सक्षम हूं। कृपया मुझे इस आशीर्वाद को पूरा करने और अपने परिवार को बनाने के लिए एक चमत्कार मेरे जीवन में करें  केवल फल के रूप में यीशु और गलत बोलने वाली हर जीभ सफल नहीं होंगी बल्कि आप उन सभी को गलत साबित करेंगे आप उन लोगों से कोई भली वस्तु  नहीं रख छोड़ते हो जो आप से प्रेम करते है,आप मेरे दिल को जानते हैं यीशु आप मेरी चोट और संघर्ष जानते हैं लेकिन फिर भी मैं अपने चमत्कार बच्चे के लिए आप पर विश्वास और भरोसा करता/करती हूं। मेरा मानना है कि यह पहले से ही किया गया  है और बाईबल मे लिखा है"और देख तेरी कुटुम्बिनी एलीशिबा के भी बुढ़ापे में पुत्र होनेवाला है, यह उसका, जो बाँझ कहलाती थी छठवाँ महीना है। परमेश्‍वर के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है।” आपका वचन कहता है लुका 1:36-37 मे  आपके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है जिस तरह आपने हन्ना कि वेदना और प्रार्थना सूनी वैसे ही आप मेरी प्रार्थना सुनेंगे और अपनी दासी को याद रखेगे यीशु मासीह के जीवित और सामर्थी नाम मे मांगते है आमीन

नोट:- यह प्रार्थना आपके द्वारा विश्वास से बोली जाए 

क्या आप आज के संदेश से आशीषित हुए?  कृपया टिप्पणी अनुभाग पर जाएं और अपनी टिप्पणी और प्रशंसा साझा करें।  आइए आपकी चुनौतियों और समस्याओ को जानें ताकि हम आपके लिए प्रार्थना कर सके. 




Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
Unknown
admin
3 जनवरी 2021 को 11:27 pm बजे ×

Bhut Achi Hume hamesha parmeshwar par atoot vishvaas rakhna chaiye

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar